Preview
Link Preview
Naisadak.org
तो जनाब आज आपने स्कूल में क्या सीखा
यह गाना यू ट्यूब और सावन पर है। पीट सीगर ने गाया है। एक बार सुनियेगा। बार बार सुनेंगे। we shall over come पीट सीगर का ही गाया हुआ है। आपने भी कभी गाया ही होगा या सुना तो होगा ही। नीचे गाने के बोल भी हैं। इस गाने में मौज मस्ती की धुन में सरकार और शिक्षा तंत्र के प्रोपेगैंडा पर कटाक्ष है। ये गाना संभावना है। सरकार के तमाम नियंत्रणों के ख़िलाफ़ एक ख़ूबसूरत संभावना। जीवन का एक दूसरा मतलब मिलेगा आपको। पीट सीगर ने इसे 1963 में गाया था। यह गाना किसी कालेज की छात्राओं ने अपने टीचर को भेजा था। शुक्रिया अदा करते हुए कि आपसे हमने सवाल करना सीखा है । इस गाने को अशोक यूनिवर्सिटी में न सुनें या न उनके छात्रों को फार्वर्ड करें,पता चला कि लिबरल जी यूनिवर्सिटी ही बंद करके भाग गए। इसलिए जो हो रहा है, होने दीजिये। ये दाना सुनकर वापस मूर्ख हो जाइये। मूर्ख बने रहेंगे तो सुखी रहेंगे।
यह गाना यू ट्यूब और सावन पर है। पीट सीगर ने गाया है। एक बार सुनियेगा। बार बार सुनेंगे। we shall over come पीट सीगर का ही गाया हुआ है। आपने भी कभी गाया ही होगा या सुना तो होगा ही। नीचे गाने के बोल भी हैं। इस गाने में मौज मस्ती की धुन में सरकार और शिक्षा तंत्र के प्रोपेगैंडा पर कटाक्ष है। ये गाना संभावना है। सरकार के तमाम नियंत्रणों के ख़िलाफ़ एक ख़ूबसूरत संभावना। जीवन का एक दूसरा मतलब मिलेगा आपको। पीट सीगर ने इसे 1963 में गाया था। यह गाना किसी कालेज की छात्राओं ने अपने टीचर को भेजा था। शुक्रिया अदा करते हुए कि आपसे हमने सवाल करना सीखा है । इस गाने को अशोक यूनिवर्सिटी में न सुनें या न उनके छात्रों को फार्वर्ड करें,पता चला कि लिबरल जी यूनिवर्सिटी ही बंद करके भाग गए। इसलिए जो हो रहा है, होने दीजिये। ये दाना सुनकर वापस मूर्ख हो जाइये। मूर्ख बने रहेंगे तो सुखी रहेंगे।
Issue #1
No, those are not related, they are popular posts. Every page has the same list of posts.
- Type of issue
- Author added their own content
- Reported
- Feb 11, 2019